Amazon Company Me Job Kaise Paye: अगर आपने हाल ही में अपना वेल्थ या ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है और आप अमेजॉन कंपनी में जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। आज हमने आपको इस लेख में आप अमेजॉन कंपनी में किस तरह से जब पा सकते हैं 50,000 सैलरी वाला अमेजॉन जॉब, (50k Salary In Amazon), डिलीवरी बॉय जॉब सैलेरी (Amazon Delivery Boy Job Salary) और अमेजन कंपनी में वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में सारी जानकारी आपको विस्तार से बताई गई है तो आप इसलिए को आखिरी तक पड़े ताकि आपको हर प्रकार की जानकारी अच्छे सी समझ में आए।
दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि अमेजॉन यह भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है। अमेजॉन यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको हर समान आप घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अमेजॉन का ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है।
और अगर आपने अमेजॉन कंपनी में डिलीवरी बॉय का जॉब या फिर आपको अमेजॉन कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर या अमेजॉन कंपनी में वर्क फ्रॉम होम जॉब पाना चाहते हैं तो उसके बारे में आपको अप्लाई करने के तरीके के साथ-साथ पूरी जानकारी विस्तार से नीचे समझाई गई है।
अमेजॉन यह दुनिया की सबसे बड़ी कॉमर्स कंपनी (World’s Largest eCommerce Company)है और बहुत से लोग इस कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं लेकिन अमेजॉन कंपनी में जब पाना उठाना आसान नहीं जितना आप लोग समझते हैं लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं है। अमेजॉन कंपनी में जब पाना है।
इतना कठिन इसलिए है क्योंकि इसमें बड़ी कंपनी होने के साथ-साथ यहां ऐसे कर्मचारी को बिल्कुल नहीं लिया जाता, जिन्हें अच्छे से कुछ नॉलेज या स्केल नहीं है जिन्हें अच्छे से कम करना आता है, उन्हें अमेजॉन कंपनी में लिया जाता है। और अगर आपको अमेजॉन कंपनी में जब पाना है तो आपको अपने आप को एकदम नॉलेज फूल और स्किलफुल बनाना पड़ेगा तभी आप अमेजॉन कंपनी में जॉब (Amazon Me Job Kaise Kare) पा सकेंगे।
अमेजॉन कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि आखिरकार अमेजॉन में जॉब कौन कर सकता है। यदि आप अमेजॉन कंपनी में अपनी फील्ड से रिलेटेड नौकरी नहीं है तो फिर वहां अप्लाई करने का कोई अर्थ नहीं बनता। तो चलिए पहले यह जान ले की इस कंपनी में कौन जॉब कर सकता है।
सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि अमेजॉन कंपनी में आपको सिर्फ तीन तरह की जॉब देखने को मिलते इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
1) ऑफिस में फुल टाइम जॉब: – सबसे पहले आपको इसमें फुल टाइम जॉब मिलता है इस जॉब को पाना काफी मुश्किल होता है और इसमें आपको अच्छे जब पोजीशंस के साथ अच्छी सैलरी देखने को मिलते इन जॉब के लिए आपको स्पेशल कोर्स में डिग्री करना आवश्यक होता है।
अगर आपको एक बार अमेजॉन में ऑफिस का जॉब मिल जाता है तो आप महीने के 2 से 20 लाख में इससे अधिक सैलरी प्राप्त कर सकते हैं नीचे हमने आपको कुछ जॉब पोस्ट के बारे में बताएं जो कि इन कैटिगरी में शामिल है।
1) Data Scientist
2) Software Development Engineer
3) Machine Learning Engineer
4) Business Development Manager
5) Senior Product Manager
6) Senior Finance Manager
अगर आपको जिस भी जब को पाना है तो उसके बारे में आप यूट्यूब पर सर्च करके आपका जब लोगों के बारे में जानकारी जान सकते हैं।
2) फ्रीलांसिंग जॉब्स: – अगर आप फ्रीलांसिंग जॉब पाना चाहते हो तो फ्रीलांसिंग यह भी एक कॉन्ट्रक्ट बेस्ड जॉब है लेकिन फर्क सिर्फ इतना ही फ्रीलांसिंग जॉब को आप घर बैठ कर सकते हैं इसमें भी आपको कुछ कैटिगरीज देखने को मिलती है जो कि कुछ इस प्रकार से है:
1) Content Writer
2) Video Editor
3) Customer Associate Job
4) Software Developer
3) कांट्रैक्ट जॉब्स: अमेजॉन में पैसे कई सारे जॉब्स देखने को मिल जाते हैं जो की कॉन्ट्रैक्ट बेस होते और जिसको पाना भी काफी आसान होता है। अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है तो भी आप इस जॉब को बिना किसी कठिनाई के और बिना किसी झंझट के कर सकते हैं। अमेजॉन कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट बेस जॉब्स कुछ इस प्रकार से है:
1) Data Analyst
2) Warehouse Associate
3) Sales Operations Specialist
4) Content Writer
5) Account Executive
6) Project Manager
7) HR Recruiter
दोस्तों अमेजॉन कंपनी में नॉन टेक्निकल टेक्निकल और अलग-अलग तरह की बहुत सारी बड़ी और छोटी जॉब पाने के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन और योग्यता की इसमें जरूरत पड़ती है। अगर आपको अमेजॉन कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो क्वालिफिकेशन और योग्यता पूरा करना आवश्यक है जो कि कुछ इस प्रकार से है:
1) कैंडिडेट की उम्र 18 से ज्यादा होने चाहिए।
2) आवेदक तक टेक्निकल नॉलेज की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।
3) कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है
4) अगर आप अमेजॉन में बड़े पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए 12वीं पास ग्रेजुएशन डिग्री या कोर्स पास होना चाहिए।
5) आवेदक की कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए जिससे वह कस्टमर से अच्छे से Deal कर सके।
6) अभी तक के पास पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जैसे बेसिक डॉक्यूमेंटस का होना आवश्यक है।
अमेजॉन कंपनी में 18 साल से अधिक उम्र वाले मेल या फीमेल दोनों ही काम कर सकते हैं। जिसके पास अमेजॉन कंपनी में जॉब करने के लिए जरूरी योग्यता और क्वालिफिकेशन है वह अमेजॉन में आसानी से जॉब कर सकता है और 10वीं पास है तो भी आप डिलीवरी बॉय का जॉब आसानी से कर सकते हैं बस शर्ते आपको टू व्हीलर ड्राइविंग अच्छे से आनी चाहिए और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
अमेजॉन कंपनी में आपको फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह की जॉब देखने को मिलती है जिम में कुछ जब अमेजॉन कस्टमर सर्विस के होते हैं तो कुछ जॉब्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की होती है इसके अलावा अमेजॉन में असिस्टेंट और डिलीवरी बॉय जैसी जॉब्स भी शामिल हैं। इन जॉब्स के अलावा अमेजॉन में बहुत सी जॉब्स शामिल है जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:
अभी आपने अमेजॉन कंपनी में जब से रिलेटेड सारी जानकारी जान लिए होंगे तो आप अमेजॉन कंपनी में किस तरह से जब पा सकते हैं इसके बारे में 4 तरीके के नीचे बताए गए हैं
1) लिंक्डइन जैसी वेबसाइट पर अमेज़न की नौकरी (Amazon linkedin jobs)
आज के समय में अगर आप आप किसी बड़ी कंपनी में जब पाना चाहते है। तो आपका लिंकडइन जेसी वेबसाइट पर प्रोफाइल होना आवश्यक है। आप लिंकडइन पर अपने प्रोफाइल अकाउंट को तैयार कर सकते हैं और उसमें आपका एजुकेशन क्वालिफिकेशन डाल सकते हैं। उसके बाद आपको लिंकडइन पर अमेजॉन जॉब्स के बारे में सर्च करना है जिस प्रकार से आपका क्वालिफिकेशन है अगर आपका ग्रेजुएशन हुआ है तो आप आपकी क्वालिफिकेशन के अनुसार Linkedin पर (Amazon LinkedIn Jobs) जॉब सर्च करके अप्लाई कर सकते हैं।
2) Amazon campus placement | अमेजॉन कंपनी के द्वारा केंपस प्लेसमेंट
अगर आपने अपना एजुकेशन किसी बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किया है या फिर कर रहे हैं तो आपका कॉलेज द्वारा अमेजॉन कंपनी आपको खुद कॉलेज में लेने को आ सकती है इसी को केंपस प्लेसमेंट कहा जाता है।
अमेजॉन कंपनी अपने लिए कर्मचारियों का चयन किसी बड़े यूनिवर्सिटी द्वारा केंपस प्लेसमेंट किया जाता है।
3) अन्य जॉब वेबसाइट्स के माध्यम से (Other Jobs Portals)
अमेजॉन कंपनी के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इंडियन जॉब पोर्टल्स जैसे की naukri.com, monsterindia.com, indeed.com जैसी बड़ी वेबसाइट्स फॉर अमेजॉन जॉब के लिए अपना रिज्यूम डालकर अप्लाई कर सकते हैं आप अपनी लोकेशन के अनुसार इसमें जब सिलेक्शन कर सकते हैं।
4) अमेजॉन कंपनी के द्वारा हायरिंग (Amazon Company Hiring Event)
अमेजॉन कंपनी अपने कंपनी की इवेंट्स कई बड़े शहरों में आयोजित कर दिए जहां पर काफी संख्या से लोग आते हैं और अमेजॉन इवेंट में पार्टिसिपेट करते जो कोई इवेंट जीत जाता है उसका अमेजॉन कंपनी में सिलेक्शन हो जाता है आप इसकी जानकारी अमेजॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
Amazon Company Me Salary Kitni Hai? (अमेजॉन कंपनी में सैलरी कितनी है?)
अगर आप अमेजॉन कंपनी में जब पाना चाहते हैं या फिर आपकी अमेजॉन कंपनी में जॉब लग गई है तो हम आपको बता देती सैलरी आपकी जब पोजीशन पर डिपेंड करता है अगर आप किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर या किसी टेक्निकल पोस्ट पर है तो आपको ₹50000 से लेकर 100,000 रूपए तक मंथली सैलरी मिलेगी। वहीं पर अगर आप डिलीवरी बॉय कस्टमर अटेंडेंट की जब कहते हैं तो वहां पर आपको ₹15000 से लेकर ₹25000 तक सैलरी देखने को मिल सकती है।
RRB ALP City Intimation Slip 2024: आरआरबी एएलपी शहर और एग्जाम सेंटर जानें RRB ALP…
ITBP Inspector Hindi Translator Recruitment 2024: दसवीं पास वालों के लिए निकली हिंदी ट्रांसलेटर पद…
Jalgaon Ambulance Blast News: गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस में आग लग गई…
pm internship scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन अभी करें pm internship…
मां से ₹10,000 लेकर की बिजनेस की शुरुआत आज है ₹20,000 करोड़ संपत्ति के मालिक…
Haryana GDS Result 2024: हरियाणा जीडीएस 2nd मेरिट लिस्ट रिजल्ट कैसे करें? Haryana GDS Result…