CLC Application In Hindi: कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे करें?

CLC Application In Hindi: कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे करें?

CLC Application In Hindi: कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे करें?


CLC Application In Hindi: कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे करें?
सीएलसी सर्टिफिकेट यहां कॉलेज के द्वारा प्रदान किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिसका यूज अलग अलग कार्यों के लिए किया जाता हैं. अगर आपने अभी अपने कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट कर ली है और आपको लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है तो आप इसके लिए अपने प्रिंसिपल के पास जाकर एप्लीकेशन कर सकते हैं। सीएलसी यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, लीविंग सर्टिफिकेट यह प्रबंध कहता है कि आपने उस कॉलेज से अपनी डिग्री पूरी की है।
लीविंग सर्टिफिकेट को कई जगह पर आपसे मांगा जाता है और यह काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है। लीविंग सर्टिफिकेट को गवर्नमेंट और प्राइवेट जब पानी के लिए मांगा जाता है अगर आप कॉलेज सर्टिफिकेट के लिए अपना एप्लीकेशन करना चाहते हैं तो आपको फॉर्मेट के साथ कुछ एग्जांपल दिए गए जो आपको आवेदन पत्र को लिखने में सहायता करेगा तो चलिए CLC एप्लीकेशन लिखने का विवरण आपको नीचे दिए गया हैं:

  • यह भी पढ़ें – Ai Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | 4 तरीकों से एआई की मदद से घर बैठे पैसे कमाए

कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट फॉर्मेट
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………………….., आपके कॉलेज …………………………… से पढ़ाई की है. मैंने इंटर का एग्जाम प्रथम श्रेणी से पास किया है. अब मुझे उच्च शिक्षा के लिए बिहार के कॉलेज में एडमिशन लेना है, जिसके लिए मुझे कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है. मैंने इस सम्बन्ध में कॉलेज के क्लर्क से बात किया था, उन्होंने मुझे 8 दिन बाद आने के लिए बोला था, जब मैं उनसे मिलने गया है, तो पता चला की उनका तबियत ख़राब है, जिससे वो घर पर ही रह रहे है.
अतः श्रीमान आपसे बिनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट जल्द से जल्द देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

अशोक
आपका नाम: …………………….
क्लास: …………………….
मोबाइल नंबर: …………………….

Note: कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद उसके साथ अपने व्यक्तिगत जानकारी को प्रूव करने के लिए आधार कार्ड, एडमिट कार्ड आदि अवश्य लगाए.

CLC के लिए एप्लीकेशन ऐसे लिखे । CLC Application Format In Hindi


सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
पटना कॉलेज, बिहार

विषय: CLC के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अशोक शर्मा, आपके कॉलेज में 12वी का छात्र हूँ. मेरा रोल नंबर 123212, और सेक्शन A 10 है. मैंने एग्जाम फर्स्ट डिवीज़न से पास किया है और अब मुझे उच्च शिक्षा के लिए अन्य कॉलेज में एडमिशन कराना है, जिसके लिए मुझे CLC की आवश्यकता है. मैं जिस कॉलेज में एडमिशन कराना चाहता हूँ उस कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि ………………. है.

अतः श्रीमान आपसे नवेदन पूर्वक आग्रह है कि मुझे दिनांक …12…../…05……/……25…. से पहले कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट देने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: अशोक शर्मा
क्लास: 12वी
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX92

ध्यान दे, सीएलसी एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको अपना आधार कार्ड, कॉलेज पहचान पत्र या फिर आपके एडमिट कार्ड का फोटो अवश्य लगाए. इससे आपका पहचान कर पाने के साथ CLC जल्द मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

Disclaimer: इस पोस्ट में हमने आपको कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की है. आप एप्लिकेशन फॉर्मेट की मदद से किसी भी कॉलेज में एप्लिकेशन लेटर को लिख पाएँगे।

Leave a Comment