मां से ₹10,000 लेकर की बिजनेस की शुरुआत आज है ₹20,000 करोड़ संपत्ति के मालिक जानिए इनके बारे में
आज हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम रवि मोदी है जो की आज देश में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने मन से ₹10000 लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत की थी और आज उनकी कुल संपत्ति 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है
Ravi Modi Success Story: हर कोई अपने जीवन में सक्सेस होने के लिए कठोर परिश्रम करता है और बहुत मेहनत के बाद वह सफल हो जाता है। इस तरह सक्सेस पाने के लिए रिस्क लेना भी जरूरी होता है और कठोर मेहनत के साथ कंसिस्टेंसी का होना भी आवश्यक है तभी आप सक्सेस तक पहुंच सकते हैं। आज हम एक सक्सेसफुल उद्योगपति के बारे में जाने वाले जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल किया हैं। उसे व्यक्ति का नाम है रवि मोदी जिनका जन्म कोलकाता से हुआ था और वह आज देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आते थे शुरुआती में उन्होंने अपने मन से ₹10000 लेकर अपने बिजनेस को शुरू किया था और आज उनकी कुल संपत्ति 20,000 करोड़ से ज्यादा है।
रवि मोदी यह एथेनिक वेयर ब्रांड मान्यवर की संस्थापक और एमडी है। मोदी कंपनी के ब्रांड मान्यवर यह भारतीय शादी मार्केट में से एक फेमस नाम है मोदी ने अपनी शुरुआती समय में ही बहुत ज्यादा पैसे प्लीज बिजनेस में इन्वेस्ट नहीं किए, लेकिन उन्होंने अपने मां-बाप से 10,000 रुपए लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत की और आज उनकी मेहनत की वजह से वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए है।
रवि मोदी यह सामान्य परिवार के व्यक्ति थे
रवि मोदी का जन्म कोलकाता के सामान्य परिवार में हुआ था वह बचपन से ही अपने पढ़ाई में तेज थे। वह अपने मां-बाप के लाडले थे और वह मैथ में बहुत अच्छे थे। मोदी के माता-पिता उद्यमि थे, उनके पिताजी मार्केट में दुकान चलाते थे। रवि मोदी जब दूसरे में थे तब उन्होंने मैथ्स में हंड्रेड में से हंड्रेड मार्क्स प्राप्त किए थे तब उनकी मां ने पार्टी का आयोजन किया था।
अपने शुरुआती दिनों में सेल्समैन के तौर पर काम किया
रवि मोदी के पिता का कोलकाता में कपड़े का छोटा सा दुकान था और रवि मोदी को बचपन से ही अपने पिताजी को काम में मदद किया करता था। उम्र के 13 साल से ही वह रोज दुकान में जाते थे और रवि मोदी यह उनके दुकान में सेल्समैन के रूप पर काम करते थे। 9 साल दुकान में काम करने के बाद मोदी को बिक्री बिजनेस में इन्वेस्टमेंट लॉस समझ में आया इसी दरमियान उन्होंने कोलकाता से सेंड जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम की डिग्री पूरी की।
अपनी मां से पैसे लेकर बिजनेस की शुरुआत की
रवि मोदी ने अपने पिताजी के साथ झगड़ा करके अपने मन से ₹10000 लिए और उन्होंने कपड़ा बनाने की शुरुआत की। रवि अपने मां-बाप का अकेला वारिस था इसलिए उन्होंने उनका नाम वेदांत रखा। उसने भारतीय वंशिक पोशाक खूब बनाने की शुरुआत की और कोलकाता से लेकर पश्चिम बंगाल अलग-अलग शहरों में और उत्तर प्रदेश उड़ीसा बिहार और मध्य प्रदेश जैसे स्टेटस में उन्होंने सेल किया। उन्होंने तैयार किए हुए कपड़े अच्छे प्राइस में और आकर्षक डिजाइन की वजह से लोगोंको वह काफी पसंद आए। इसके बाद मोदी ने अपने कपड़ों का नाम ‘मान्यावर’ ब्रांड के तौर पर रखा। बाजार के साथ-साथ उन्होंने विशाल मेगा मार्ट और पैंटालून जैसे बड़े दुकानों को टारगेट बनाया रवि मोदी इन्होंने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में वेदांत फैशन का पहला स्कोर ओपन किया और आज उनकी देशभर में 600 से ज्यादा स्टोर है।