Sbi Clerk Recruitment 2024: 13,735 वैकेंसी के लिए एसबीआई क्लर्क का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानिए एप्लीकेशन का प्रोसेस

Sbi Clerk Recruitment 2024: 13,735 वैकेंसी के लिए एसबीआई क्लर्क का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानिए एप्लीकेशन का प्रोसेस
Sbi Clerk Recruitment 2024

Sbi Clerk Recruitment 2024: 13,735 वैकेंसी के लिए एसबीआई क्लर्क का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानिए एप्लीकेशन का प्रोसेस


Sbi Clerk Recruitment 2024: एसबीआई यानी के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 13,735 वैकेंसी जूनियर एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट और सेल्स के लिए एसबीआई क्लर्क 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन को 17 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है और आप इसके लिए 7 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपका सिलेक्शन प्रोसेस प्रीलिम्स एक्जाम और मांस एग्जाम के तौर पर किया जाएगा जो की फरवरी 2025 या फिर मार्च 2025 तक एसबीआई की तरफ से जारी किया जाएगा।

Imp. Note: अगर आपको रोजाना ऐसे ही जॉब अपडेट्स चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वॉइन करें


इस आवेदन करने की स्थिति को 17 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है और इसको 7 जनवरी 2025 तक बंद कर दिया जाएगा। जो छात्र इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह 7 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं और इसकी पूर्व परीक्षा यानी कि प्रीलिम्स फरवरी 2025 तक होगी और इसकी मैंस एक्जाम मार्च या अप्रैल 2025 तक होगी।

एसबीआई क्लर्क 2024 भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण डेट्स । SBI Clerk Bharti Important Dates

कार्यतारीख/समय सीमा
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख17 दिसंबर 2024
रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख1 जनवरी 2025
एप्लीकेशन की जानकारी एडिट करने की तारीख7 जनवरी 2025
एप्लीकेशन को प्रिंट करने की लास्ट डेट22 जनवरी 2025
ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की तारीख17 दिसंबर 2024 से लेकर 7 जनवरी 2025 तक
प्रीलिम्स परीक्षाफरवरी 2025
मेंस परीक्षामार्च या अप्रैल 2025
ऑफिशल वेबसाइटsbi.co.in/web/careers

SBI Clerk 2024 वैकेंसी की जानकारी । SBI Clerk Vacancy Details

सर्कलराज्य/केंद्र शासित प्रदेशकुल नियमित रिक्तियांकुल बैकलॉग रिक्तियां
अहमदाबादगुजरात1073168
अमरावतीआंध्र प्रदेश500
बेंगलुरुकर्नाटक50203
भोपालमध्य प्रदेश13170
भोपालछत्तीसगढ़4830
भुबनेश्वरउड़ीसा3620
चंडीगढ़/नई दिल्लीहरियाणा3062
चंडीगढ़जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश1410
चंडीगढ़हिमाचल प्रदेश1700
चंडीगढ़चंडीगढ़ यूटी320
चंडीगढ़लद्दाख यूटी320
चंडीगढ़पंजाब5690
चेन्नईतमिलनाडु3360
चेन्नईपुडुचेरी40
हैदराबादतेलंगाना3420
जयपुरराजस्थान4450
कोलकातापश्चिम बंगाल125410
कोलकाताए एंड एन द्वीप समूह700
कोलकातासिक्किम560
लखनऊ/नई दिल्लीउत्तर प्रदेश18946
महाराष्ट्र/मुंबई मेट्रोमहाराष्ट्र1163123
महाराष्ट्रगोवा200
नई दिल्लीदिल्ली3432
नई दिल्लीउत्तराखंड3165
उत्तर पूर्वीअरुणाचल प्रदेश669
उत्तर पूर्वीअसम31158
उत्तर पूर्वीमणिपुर553
उत्तर पूर्वीमेघालय857
उत्तर पूर्वीमिजोरम401
उत्तर पूर्वीनागालैंड705
उत्तर पूर्वीत्रिपुरा652
पटनाबिहार11110
पटनाझारखंड6760
तिरुवनंतपुरमकेरल42612
तिरुवनंतपुरमलक्षद्वीप20
कुल13735609

एसबीआई क्लर्क 2024 सिलेक्शन प्रोसेस क्या हैं? । SBI Clerk Selection Process


सिलेक्शन प्रोसेस में 2 स्टेप्स में आयोजित एक ऑनलाइन परीक्षा शामिल है – प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा – साथ ही चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा भी होगी।

Step-I: प्रीलिम्स परीक्षा


प्रीलिम परीक्षा 1 घंटे का समय के साथ कुल 100 अंकों के लिए एक ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। परीक्षा में तीन खंड शामिल होंगे, जिनका विवरण नीचे दिया गया है:

क्रम.परीक्षा का नामपरीक्षा का माध्यमप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
1अंग्रेजी भाषाअंग्रेजी303020 मिनट
2संख्यात्मक क्षमताअंग्रेजी353520 मिनट
3तर्क क्षमताअंग्रेजी353520 मिनट
Total1001001 घंटे


प्रत्येक खंड में एक निश्चित समय सीमा होगी जैसा कि उल्लेख किया गया है। गलत उत्तरों के लिए जुर्माना होगा – प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए एक प्रश्न को दिए गए अंकों का 1/4 भाग काट लिया जाएगा।


व्यक्तिगत अनुभागों या समग्र स्कोर के लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक नहीं हैं, और अनुभाग-वार अंक दर्ज नहीं किए जाएंगे।

Step-II: मुख्य परीक्षा


मुख्य परीक्षा निम्नलिखित संरचना के साथ ऑनलाइन आयोजित की जाएगी:

क्रम.परीक्षा का नामपरीक्षा का माध्यमप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
1सामान्य/वित्तीय जागरूकताअंग्रेजी505035 मिनट
2सामान्य अंग्रेजीअंग्रेजी404035 मिनट
3मात्रात्मक योग्यताअंग्रेजी505045 मिनट
4तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यताअंग्रेजी506045 मिनट
Total1902002 घंटे और 40 मिनट


जैसा कि बताया गया है, प्रत्येक अनुभाग का अपना समय आवंटन होगा। वस्तुनिष्ठ परीक्षणों में नकारात्मक अंकन लागू होगा – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक प्रश्न को दिए गए अंकों का 1/4 भाग काटा जाएगा। उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

एसबीआई क्लर्क के लिए अप्लाई कैसे करें? । Steps To Apply For SBI Clerk 2024

  • अगर आपको एसबीआई क्लर्क के लिए अप्लाई करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
  • Step 1: सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट के bank.sbi/web/careers/current-openings. इस पेज पर विजिट करना हैं।
  • Step 2: होम पेज पर जाने के बाद आपको ‘Recruitment of Junior Associates (Customer Service and Sales) इस लिंक को खोजना है
  • Step 3: लिंक को सेलेक्ट करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन क्षेत्र पर क्लिक करके न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Step 4: न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जब आप क्लिक करते हैं उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जाते वहां पर आपको फॉर्म को चेक करके पूरा भरना है
  • Step 5: फोन को बढ़ाने की बात सभी जानकारी चेक कर लेना है फिर फॉर्म को सबमिट कर लेना है और उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना है।
  • जिन छात्रों को एसबीआई क्लर्क कस्टमर सर्विस और सेल्स जॉब के लिए अप्लाई करना है वहीं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

अप्लाई करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करेंलिंक
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करेंलिंक
टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करेंलिंक

Leave a Comment